नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 377 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 812 लोगों को डिस्चर्ज किया गया है. वहीं 4 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान स्थिति की बात करें, तो जिले में 64 सौ से अधिक लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं. अब तक जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 52688 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: यूपी CM योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
24 घंटे के अंदर जिले में मौत का आंकड़ा चार रहा, वहीं अब 385 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. 6412 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज चल रहा है.
इस संबंध में नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट स्वास्थ विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अथक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वालों की संख्या में कमी आई है और मौत के आंकड़ों में भी गिरावट हुई है, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी है.