नई दिल्ली/नोएडा: शहर में सेक्टर 24 थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त ऑपरेशन में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात है जो अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कालाबाजारी करता था.
पुलिस ने आरोपियों के पास 3 वायल्स रेमडेसिविर इंजेक्शन, मोबाइल फोन और ब्रेजा कार सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी डॉक्टर निशरत इमाम है जो एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने के अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेचता था.
ये भी पढ़ें : कहानी दिल्ली के दर्द की... आख़िरी सफ़र में भी जद्दोज़हद ...कुछ तो करो सरकार ..!
इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला निकला डॉक्टर
वहीं आरोपी डॉक्टर के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान हमजा, मुजिबुर्र रहमान के रूप में की गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी अभिषेक सिंह ने बताया कि डॉक्टर इमाम एनसीआर क्षेत्र में अस्पतालों में सेवाएं देते हैं जिससे वह अस्पतालों से जरूरतमन्दों के नाम पर इन्जेक्शन लेता था और 25 से 35 हजार रूपए में बेचता था.
ये भी पढ़ें : भयावह मंजर! एक साथ दर्जनों चिताओं में लगाई जा रही आग, शवों से पटा श्मशान
पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच जारी है.