नई दिल्ली /ग्रे. नोएडा: कोविड-19 को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 और लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को विशेष तौर से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एक साथ कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होने का आदेश दिया गया है.
जिस का खुलेआम उल्लंघन करते हुए मामूली विवाद पर दो पक्षों मे ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है.
लॉकडाउन में चले जमके लात घूसे
जहां पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. वहीं अगर गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा की बात करें तो दो बच्चे के खेल-खेल को लेकर हुए विवाद इतना बढ़ा की दो मुस्लिम परिवारो में काफी लंबे समय तक लात घूसे चले. जहां पर प्रशासन बार-बार कह रहा है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर चले पर लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई
ग्रेटर नोएडा के छोलस गांव में खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई है. लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग एकत्रित हो रहे है. मारपीट की सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. वहीं पुलिस प्रशासन मूर्ख दर्शक बन गया है. मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा
छोलस गांव में हुई मारपीट के संबंध में थाना प्रभारी जारचा का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.