नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद घायल बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं बताया गया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी के पुस्ते के पास हुई. जिसमें घायल बदमाश थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से तमंचे की नोक पर पर्स, मोबाइल और कुछ रुपये छीन कर फरार हो गए थे. जिसकी सूचना पर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, लूट के मोबाइल, पर्स और नकदी बरामद किया है.
डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं. इन्होंने जब लूट की वारदात की. तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. जिस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू किया और इसी बीच क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी के पुस्ते के पास पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो दो बदमाशों को गोली लगी. वहीं इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.