नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार 829 हो गई है. जिसमें से 17 हजार 291 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 1 हजार 470 एक्टिव मरीज़ों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 68 है. सरकार ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम रही है. ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर जल्द अंकुश लगाया जा सके.
148 नए संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 148 नए लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहा है. तकरीबन 4 हज़ार टेस्टिंग की जा रही हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों /RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई है. जो कि घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही है. इस दौरान इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.
123 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 123 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं नए संक्रमित मरीजों की संख्या 148 है. गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चैन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रहे मरीज़ों का आकंड़ा भी रोज़ाना बढ़ रहा है. बता दें कि कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 17 हजार 291 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 18 हजार 829 पर पहुंच गया है.