नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में तेजी से कोरोना वायरस अपना पैर पसारते जा रहा है. जिसके कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 146 पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं 129 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जब कि 2 लोगों की मौत हुई है.
कुल संख्या 14707 पहुंची
बता दें कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों का प्रतिदिन चेकअप किया जा रहा है, जिससे बीमारी का पता लगाया जा सकें. जिले में कोरोना की कुल संख्या 14707 पहुंच गई हैं. वहीं कुल मौते 58 हो गई है. वहीं अब-तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 13203 हो गई. जबकी अभी भी 1504 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं. जिसका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों का इलाज बेहतर से बेहतर किया जा रहा है और महंगी से महंगी दवाएं निशुल्क रूप से दी जा रही है.