नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में एक बाद फिर नोएडा के फेस-2 स्थित बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों में 13 बच्चे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही वहां जितने भी स्टाफ है उनकी भी एहतियातन कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है.
वर्तमान समय में पूरे जिले में 2569 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज हैं. थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में रह रहे 162 बच्चों रह रहे थे. इनमें से 13 बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं.
बाल सुधार गृह में पाए गए कोरोना वायरस के पॉजिटिव 13 बच्चों के संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे का कहना है कि पूरे बाल सुधार गृह को सेनेटाइज कराया गया है. वहीं जो बच्चे पॉजिटिव आए हैं उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, साथ ही शेष बचे बच्चों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.