नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जिला प्रशासन (Gautam Budh Nagar District Administration) द्वारा शनिवार को कोरोना महामारी (corona pandemic) से संबंधित 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि 24 घंटे के अंदर जिले में 12 लोग कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हुए हैं. वही विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने वाले 77 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर गए हैं.
अब तक विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62242 हो गई है. 24 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा शून्य रहा, वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है. अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 231 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य का Noida दौरा, कोविड वार्ड का किया उद्घाटन
महामारी कोरोना (corona ) को लेकर गौतम बुध नगर जिले की स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY) ने बताया कि जनपद संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रदेश के 12 में स्थान पर है. जिले में लगातार शासन प्रशासन और सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कोरोना महामारी की चैन (chain of epidemic) को तोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. जिसका परिणाम है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.
ये भी पढ़ें-NOIDA Unlock : मिनी कनॉट प्लेस में दुकानें खुलीं, बढ़ी रौनक
वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिलाधिकारी ने कहा कि आम जन का इसमें विशेष योगदान है और आम जनता से यही आह्वान है कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल (covid-19 protocol) का पूरी तरीके से पालन करें.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली दवाइयां बरामद