ETV Bharat / city

नोएडाः अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए 100 दिन तक चला विशेष अभियान - strict action against crime and criminals in noida

नोएडा में पुलिस विभाग ने पिछले 100 दिनों के अंदर विशेष अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत चिह्नित टॉप 10 अपराधियों सहित कुल 380 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है.

नोएडा में अपराध और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान
नोएडा में अपराध और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः जिले में पुलिस विभाग ने पिछले 100 दिन के अंदर विशेष अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है. यह अभियान 25 मार्च 2022 से लेकर 10 जुलाई 2022 तक तक चला. प्रदेश सरकार के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये अपराधों/अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए यह अभियान चलाया गया था.


इस अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत चिन्हित टॉप 10 अपराधियों सहित कुल 380 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, जिनमें 370 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के तहत कुल 108 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इन आरोपियों से कुल 22 करोड 47 लाख 16 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गई.

पॉक्सो अधिनियम और महिला सम्बन्धी अपराधों, गेंगेस्टर और अन्य मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुए कुल 400 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है, जिसमें छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 26 अभियुक्तों को अधिकतम 10 वर्ष की सजा हुई है. कमिश्नरेट के तहत 1 जून 2022 से शुरू विशेष अभियान के तहत लूट के मुकदमों में 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा सोने के आभूषण, मोबाईल फोन, दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रक, आदि की बरामदगी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई है.

ये भी पढ़ेंः नई आबकारी नीति बनाने में संलिप्त अधिकारियों की भूमिका पर LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्टज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के तहत अपराधियों के विरुद्ध विशेष कार्यवाही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में सुनिश्चित की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में आगे भी ऐसे अभियान संचालित किए जाएंगे.

नई दिल्ली/नोएडाः जिले में पुलिस विभाग ने पिछले 100 दिन के अंदर विशेष अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है. यह अभियान 25 मार्च 2022 से लेकर 10 जुलाई 2022 तक तक चला. प्रदेश सरकार के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये अपराधों/अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए यह अभियान चलाया गया था.


इस अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत चिन्हित टॉप 10 अपराधियों सहित कुल 380 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, जिनमें 370 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के तहत कुल 108 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इन आरोपियों से कुल 22 करोड 47 लाख 16 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गई.

पॉक्सो अधिनियम और महिला सम्बन्धी अपराधों, गेंगेस्टर और अन्य मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुए कुल 400 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है, जिसमें छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 26 अभियुक्तों को अधिकतम 10 वर्ष की सजा हुई है. कमिश्नरेट के तहत 1 जून 2022 से शुरू विशेष अभियान के तहत लूट के मुकदमों में 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा सोने के आभूषण, मोबाईल फोन, दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रक, आदि की बरामदगी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई है.

ये भी पढ़ेंः नई आबकारी नीति बनाने में संलिप्त अधिकारियों की भूमिका पर LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्टज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के तहत अपराधियों के विरुद्ध विशेष कार्यवाही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में सुनिश्चित की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में आगे भी ऐसे अभियान संचालित किए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.