ETV Bharat / city

सोहना के दो प्राइमरी विद्यालयों को बनाया गया मॉडल संस्कृति स्कूल, ये होंगी खासियतें

सोहना की हरि नगर कॉलोनी में बने प्राइमरी स्कूल और पहाड़ी स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है. दोनों स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.

Two primary schools of Sohna were made Model sanskriti School
दो प्राइमरी विद्यालयों को बनाया गया मॉडल संस्कृति स्कूल
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 2:09 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के दो प्राइमरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है. जिन स्कूलों में अब छात्र इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर सकेंगे. दोनों स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.

दो प्राइमरी विद्यालयों को बनाया गया मॉडल संस्कृति स्कूल

इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की फीस मात्र 200 रुपये रखी गई है. वहीं दोनों स्कूल बैग फ्री स्कूल होंगे. शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए इन दोनों स्कूलों में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) के प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा, वाइस प्रिंसिपल रामकुमार नैन, हुकुम सिंह राघव, जोगिंद्र राघव सहित स्कूल के अन्य टीचरों ने एसएमसी कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए मॉडल संस्कृति स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं के दाखिले के लिए लोगों को आना है. सरकार द्वारा इन स्कूलों को बैग फ्री के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है.

बैठक में ये भी बताया गया कि मॉडल संस्कृति स्कूल की मात्र 200 रुपये की मासिक फीस ही अदा करनी होगी, जबकि निजी स्कूलों में अभिभावकों को ज्यादा फीस के साथ साथ बहुत सारे अन्य चार्ज भी देने पड़ते हैं. यानी कि अब गरीब तबके के अभिवावक भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा सकते हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के दो प्राइमरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है. जिन स्कूलों में अब छात्र इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर सकेंगे. दोनों स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.

दो प्राइमरी विद्यालयों को बनाया गया मॉडल संस्कृति स्कूल

इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की फीस मात्र 200 रुपये रखी गई है. वहीं दोनों स्कूल बैग फ्री स्कूल होंगे. शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए इन दोनों स्कूलों में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) के प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा, वाइस प्रिंसिपल रामकुमार नैन, हुकुम सिंह राघव, जोगिंद्र राघव सहित स्कूल के अन्य टीचरों ने एसएमसी कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए मॉडल संस्कृति स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं के दाखिले के लिए लोगों को आना है. सरकार द्वारा इन स्कूलों को बैग फ्री के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है.

बैठक में ये भी बताया गया कि मॉडल संस्कृति स्कूल की मात्र 200 रुपये की मासिक फीस ही अदा करनी होगी, जबकि निजी स्कूलों में अभिभावकों को ज्यादा फीस के साथ साथ बहुत सारे अन्य चार्ज भी देने पड़ते हैं. यानी कि अब गरीब तबके के अभिवावक भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.