नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसलों बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में बदमाशों ने पहले एक इंजीनियर को किडनैप किया और फिर उसके बाद उसे एक होटल में ले जाकर बंधक बनाया. इसके बाद बदमाशों ने दो लाख की फिरौती मांगी. बदमाशों ने इंजीनियर को निर्वस्त्र करके मारपीट करते हुए उसे जान से मारने का प्लान भी बनाया, लेकिन कहते हैं ना 'जाको राखे साईयां मार सके न कोई'.
जब ये लोग पीड़ित इंजीनियर को लेकर कहीं जा रह थे तो उसने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली और फिर पुलिस को पूरी जानकारी दी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें उनकी मंजिल यानि काल कोठरी में पहुंचा दिया है.
ऐसे किया इंजीनियर का अपहरण..
दरअसल गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू का रहने वाला एक युवक, जो पेशे से इंजीनियर है. उसने गुरुग्राम पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को उसे एक महिला ने एक निजी होटल में बातचीत करने के लिए बुलाया था. दो घंटे बाद जब महिला और इंजीनियर वहां से बाहर निकले उस वक्त दो लड़कों ने महिला और इंजीनियर दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. थोड़ी देर बाद महिला को उसके घर उतार दिया, लेकिन इंजीनियर को बंधक बनाकर अपने दोस्त के रेस्ट हॉउस में ले गए.
निर्वस्त्र कर बनाई इंजीनियर की वीडियो
इसके बाद उसके साथ मारपीट की और निर्वस्त्र कर उसकी वीडियो बनाकर उससे दो लाख की फिरौती की मांग की. पीड़ित इंजीनियर ने अपने भाई से अपने अकाउंट में पैसे मंगाया और आरोपियों को दे दिया. जिसके बाद बदमाशों का लालच और बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित इंजीनियर की गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया.
फिरौती के पैसे लेकर बनाया मारने का प्लान
इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित का सारा पैसा लेने के बाद उसे मारने का प्लान बनाया. जिसके लिए पीड़ित को अपनी गाड़ी में बैठाकर बादशाहपुर की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन वाटिका चौक पर जैसे ही बदमाशों की गाड़ी की स्पीड कम हुई तो पीड़ित गाड़ी का दरवाजा खोलकर फरार हो गया. अपने आप को घिरता देख बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
रिमांड के दौरान पुलिस ने बदमाशों से पैसा और गाड़ी रिकवर कर ली है और इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि जिस महिला ने पीड़ित को होटल में बुलाया था क्या वो महिला भी इस प्लान का हिस्सा तो नहीं है.