नई दिल्ली/गुरुग्राम: नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पापड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झगड़े में एक गर्भवती महिला भी हुई घायल
झगड़े के दौरान दोनों गुटों के पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी हाथों में लाठी - डंडा लेकर एक - दूसरे पर बरसाने लगे. इस झगड़े में एक गर्भवती महिला को चोट लगने के बाद गर्भपात होने की भी बात कही जा रही है. घायलों का इलाज मेडिकल कालेज , पुन्हाना और अल आफिया अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी में मुताबिक दोनों गुट अलग - अलग जाति के बताये जा रहे हैं.
जमीन विवाद में हुआ झगड़ा
मामले के बारे में बताते हुए पिनगवां थाना प्रभारी चंद्रभान ने कहा कि अजीम पुत्र हुसैन निवासी पापड़ा और दूसरे गुट के जुबेर पुत्र शेर मोहमद की तरफ से शिकायत मिली. झगड़ा जमीन को लेकर हुआ. एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि दोनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एक गुट के 7 - 8 लोगों के अलावा दूसरे गुट के 12 -13 लोगों के खिलाफ लड़ाई - झगड़े की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. एसएचओ ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.