नई दिल्ली/गुरुग्राम: नूंह के रीठठ गांव में शिक्षा का मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया. सर्दियों की छुट्टियों में पढ़ाई कर रहे छात्रों पर अचानक एक भीड़ ने हमला किया. रिठठ गांव में सर्दियों की छुट्टी के दौरान स्कूल गुरुवार को खुले तो तालीम हासिल करने गए बच्चे भी मामा - भांजा बनाम दामाद - ससुर की लड़ाई में फंस गए. फंसे भी ऐसे कि बुजुर्ग और महिलाओं ने उन पर मारपीट करना शुरू कर दिया.
पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों पर हमला
स्कूल प्रांगण में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना राइजिंग स्टार निजी स्कूल की बताई जा रही है. किसी शख्स ने झगड़े को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में बच्चों के गिड़गिड़ाने की आवाज सुनाई दे रही है. सभी बच्चें बुजुर्गों से झगड़ा नहीं करने की अपील कर रहे है. लेकिन स्कूल प्रांगण मानों किसी युद्ध का मैदान बन गया हो. ये मामला पुलिस के पास भी पहुंच चुका है.
जमीनी विवाद के चलते हुआ हमला
दरअसल, रीठठ गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फिरोजपुर मेव गांव के अपने भांजे के साथ की थी. जब मामा-भांजे का रिश्ता दामाद - ससुर में बदला तो दामाद ने ससुर की मदद से उसकी जमीन में निजी स्कूल खोल दिया और वहां स्कूल के लिए भवन भी बनवाया. जब तक मामा - भांजे का रिश्ता ठीक था तो सब कुछ ठीकठाक चल रहा था.
बच्चे हुए घायल
किसी बात को लेकर मामा - भांजे के रिश्ते में खटास आई तो मामला कोर्ट - कचहरी तक पहुंच गया. विवादित भूमि पर स्टे के बावजूद ससुर द्वारा गेट के समीप कमरा बनाने से गुरुवार को स्कूल जंग का मैदान बन गया. स्कूली छात्रों के सिर, पैर में चोटे आई है. इतना ही नहीं छात्राओं को भी नहीं बख्शा. स्कूल संचालक बच्चों के साथ ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पिनगवां थाना पहुंचे.
एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दामाद - ससुर के बीच झगड़ा हुआ था. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.