नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के रानीका सिंघोली गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक युवक की गर्दन दबाकर उसे मारने का प्रयास किया. युवक को बचाने के लिए जब उसका भाई आया तो चोरों ने उस पर रॉड से वार किया. जिसमें उसको गंभीर चोटें आई. वारदात के बाद सभी अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए. दोनों युवकों को सोहना नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने युवकों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित युवक ब्रह्म सिंह ने बताया कि बीती रात वो और उसका भाई अपने कमरे में सोए हुए थे. उनके कमरे में दरवाजा नहीं है. रात को उनके कमरे में कुछ चोर घुस आए. जब उसके छोटे भाई के पास रखे मोबाइल को चोर उठा रहे थे. उसी दौरान उसकी आंख खुल गई. तो चोरों ने उसके भाई की गर्दन दबा दी. जिसके बाद उसके भाई ने शोर मचाने लगा. शोर सुनकर जब वह(ब्रह्म सिंह) उठ गया. तो चोरों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
घायलों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सोहना नागरिक अस्पताल में घायलों का उपचार कर घर भेज दिया गया.