नई दिल्ली/गुरुग्राम: संदीप लॉजिस्टिक कंपनी में काम करने वाले एक ट्रॉला चालक और उसके साथी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी जानकारी जब संदीप लॉजिस्टिक के मालिक को हुई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. ये पूरा वाक्या कुछ इस तरह है कि संदीप लॉजिस्टिक का काम गुरुग्राम से मारुति कंपनी की नई गाड़ियों को देश के अलग-अलग इलाकों में डिलीवर करना है. ऐसे में चार मारुति की गाड़ियों का ऑर्डर संदीप लॉजिस्टिक कंपनी के पास 29 सितंबर 2020 को आया था.
ऑर्डर के तहत गाड़ियों को गुजरात के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाया जाना था. इस डिलीवरी का जिम्मा जिन्हें दिया गया वो इन गाड़ियों को गुजरात ले जाने की बजाए हरिद्वार जा पहुंचे और वहां जाकर इन गाड़ियों को बेचने का जुगाड़ करने लगे.
आरोपी इससे पहले की हरिद्वार में इन गाड़ियों को बेच पाते पुलिस ने इन्हें दर दोबाचा. अगर गाड़ियों की कीमत की बात करें तो ट्रॉले समेत इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.