नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना में नागरिकता संसोधन के पक्ष में आज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. लोगों को नागरिकता संसोधन बिल के बारे में जागरूक करने के लिए कस्बे में ये रैली निकाली गई. रैली में सोहना के पूर्व विधायक सहित हजारों लोगो ने हिस्सा लिया. वहीं बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. सूरजपाल अम्मू ने विवादित बयान देते हुए गांधी परिवार को मुस्लिम परिवार बताया है.
बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल
एक ओर जहां नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूरे देश में हिंसा हो रही है तो वहीं बीजेपी इस मामले को दबाने का काम कर रही है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेताओं के लगातार सामने आ रहे विवादित बयान बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी विधायक लीलाराम के बाद अब सोहना पहुंचे बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है.
गांधी परिवार है मुस्लिम परिवार- अम्मू
नागरिकता संसोधन कानून के पक्ष में आयोजित की गई सभा में पहुंचे बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने गांधी परिवार को गांधी परिवार ना बता कर मुस्लिम परिवार बता डाला. राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी को राजीव गांधी खान से नाम से पहचाने जाने की बात की है. सूरजपाल अम्मू ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी परिवार मुस्लिम है इसलिए वो मुसलमानों के पक्ष में बोलेंगे.
नेहरू ने बनाया पाकिस्तान और इंदिरा ने बनाया बांग्लादेश- अम्मू
सूरजपाल अम्मू ने कहा कि गांधी परिवार देश के लोगों को भड़काकर उन्हें बांटना चाहता है. सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस पर सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए हैं. यही नहीं बीजेपी नेता सूरजपाल ने ये भी कहा है कि नेहरू ने पाकिस्तान बनाया और इंदीरा ने बांग्लादेश बनाया और आज इसीलिए ये मुस्लिम परिवार के लोग हैं.