नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन को फिर से लागू कर दिया है. ये लॉकडाउन 28 जुलाई तक लागू किया गया है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. सोहना में लोगों को जो अनलॉक-2 में राहत दी गई थी, वो अब नहीं मिलेगी.
बता दें कि सोहना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने 28 जुलाई तक सोहना में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन के दौरान सोहना में केवल जरूरी वस्तुओं जैसे दवाइयां, दूध और सब्जी की दुकाने खुली रहेंगी.
इस दौरान लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगी रहेगी. जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कस्बे के अंदरूनी हिस्सा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ये सारे आदेश जिला प्रशासन ने लिखित रूप में जारी कर सोहना भेजा है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार से आदेशों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.
सोहना एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि सोहना कस्बे में गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी करके संपूर्ण कस्बे को एलओआर घोषित किया हुआ है. जिसे रेड जोन के समान बताया गया है. जिसके तहत सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. कमर्शियल गतिविधियां भी बंद रहेंगी. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि ये फैसला सोहना में दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लिया गया है. सोहना कस्बे में 7 स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. ऐसे स्थानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
पुलिस प्रशासन की तैनाती भी की गई है. उन्होंने बताया कि अगर मरीजों की संख्या में कमी आई तो धीरे-धीरे बाजारों को खोला जाएगा. कंटेंनमेंट जोन एरिया में दो बार सैनिटाइज कराने के लिए आदेश कर्मचारियों को दिए गए हैं.