नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुग्राम में कौशल विकास को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. गुरूग्राम के हिपा में इस सेमिनार में स्कील स्ट्रैंथरिंग फॉर इंडस्ट्रियल वेल्यू इंहासमेंट ( स्ट्राइव) प्रोजेक्ट को लेकर मंथन किया जा रहा है.
गुरुग्राम में कौशल विकास को लेकर सेमिनार
इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से पांच राज्यों को चयनित किया गया है. हरियाणा, राजस्थान, बिहार,दिल्ली और चंडीगढ़ का चयन किया गया है. इन सभी राज्यों में कौशल विकास केंद्र चलाए जा रहे है.
रोजगार मिलने में होगी आसानी
वहीं इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का मकसद युवाओं का कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण में और परिपक्व करना है. इस कौशल विकास के जरिए युवाओं को रोजगार मिलने में फायदा हो. वही इससे औद्योगिक जगत को भी काफी फायदा होगा.
22 करोड़ की लागत से शुरू होगा प्रोजेक्ट
वही इस प्रोजेक्ट के लिए सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है. चर्चा की गई है कि युवाओं को इसका किस तरह से फायदा मिले. 22 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट से विकास राह में भी तेजी आएगी और युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी.