नई दिल्ली/नूंह: चक्रवार्ती तूफान तौकते का असर हरियाणा में भी देखने को मिला था. तौकते तूफान की वजह से हरियाणा के मौसम में काफी बदलाव आया है. हरियाणा में हुई बारिश का असर उजीना ड्रेन में दिखाई दे रहा है. बरसात के चलते उजीना ड्रेन में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया. जिसकी वजह से घासेड़ा पीएचसी भवन के पास निर्माणाधीन पुल के साथ में बनाई कच्ची सड़क बह गई.
ये सड़क नूंह से पलवल को जोड़ती है. सड़क बहने की वजह से जिले के का मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. बाइक और छोटे वाहन तो इधर-उधर से कई किलोमीटर का चक्कर काटकर जैसे-तैसे आवाजाही करते दिखे, लेकिन भारी वाहनों का पहिया पूरी तरह से थम गया है. पानी का बहाव बहुत तेज है. जिसकी वजह से लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर से पहले बढ़ी अभिभावकों की चिंता, बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग तेज
कुल मिलाकर पानी लगातार उफान मार रहा है. पानी की वजह से कई दिनों तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रह सकती है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन की तरफ से इस और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में नूंह से पलवल जाने-आने वाले लोग किसी दूसरे मार्ग से सफर कर रहे हैं.