नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने देर रात शराब ठेके के अंदर सो रहे सेल्समैन को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और ठेके के अंदर रखी शराब की सैकड़ों पेटियों को लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव खुटपुरी में एक शराब के ठेके पर बीती रात बदमाशों का कहर देखने को मिला. सेल्समैन ने बताया कि बीती देर रात 5-6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश सैकड़ों शराब की पेटी लेकर फरार हो गए.
जिसकी शिकायत सेल्समैन ने ठेकेदार को दी. जिसके बाद ठेकेदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध को कम करने में नाकाम साबित हो रही है. अपारधियों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि वो दिव दहाडे अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.