नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन गुरुग्राम से चोरी और डकैती के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच शहर के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-3 से भी बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है.
डीएलएफ फेज-3 के रहने वाले सेवानिवृत्त टीचर और उनकी पत्नी को बंधकर बनाकर लाखों रुपये लूटे गए हैं. जानकारी के मुताबिक मास्क पहने 3 अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के हाथ में हथियार थे और उन्होंने सबसे पहले पति, पत्नी और उनकी नौकरानी को एक कमरे में बंद किया और पूरे घर को खंगाला.
इस दौरान बदमाशों ने घर की सभी आलमारियों के ताले तोड़े और आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर अपने साथ उड़ा ले गए. आलमारी में 3 हजार रुपये कैश भी थे, जिन पर भी बदमाशों ने हाथ साफ किया. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है और पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.