नई दिल्ली/गुरुग्राम: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है. रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि महिला उसे लगातार ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपये की मांग कर रही है. यही नहीं, पैसे देने से मना करने पर महिला उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, जींद की रहने वाली महिला ने साल 2019 में पीड़ित पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसपर पीड़ित का कहना है कि इसके बाद महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और बार-बार पैसे देने के लिए कहने लगी. उसने और उसके सहयोगियों ने पिछले साल ही एक करोड़ रुपये की मांग की. जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो महिला ने जींद में एक झूठा केस दर्ज कराया.
वहीं एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो शिकायतकर्ता पुलिसवाले ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला के कुछ सहयोगियों के साथ जबरन वसूली के इरादे से कई लोगों के खिलाफ ऐसी ही फर्जी शिकायतें दर्ज कराईं हैं.
उन्होंने बताया कि बुधवार को सदर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.