ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पुलिस ने बार-पब पर मारा छापा, 400 लोगों से हुई पूछताछ - बार

गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड स्थित कई बार और पबों में सरप्राइज चेकिंग की. इस चेकिंग में पुलिस ने बार और पबों में काम कर रहे कर्मचारियों से लेकर आने वाले लोगों से भी पूछताछ की.

पुलिस ने की BAR और PUBS की सरप्राइज चेकिंग
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में स्थित पब और बार में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने करीब 400 युवक-युवतियों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने पब, बार में आने वाले युवक-युवतियों के आईडी कार्ड भी चेक किए.

गुरुग्राम: पुलिस ने की BAR और PUBS की सरप्राइज चेकिंग

एसीपी के नेतृत्व में चला अभियान
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पब और बार में अवैध गतिविधियां होती हैं. ऐसे में पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया ताकि पता चल सके आखिर पब बार में हुक्का या किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करवाने का कार्य तो नहीं किया जा रहा.

बार संचालकों में मचा हड़कंप
सरप्राइस चेकिंग के दौरान क्या-क्या खामियां मिलीं. इसको लेकर पुलिस तो कुछ ज्यादा नहीं बोल पा रही है, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने पब और बार की जांच की है, उससे पब, बार संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें कि गुरुग्राम के एमजी रोड पर ज्यादातर पब और बार हैं. जहां अवैध गतिविधियों की शिकायतें लगातार आती हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन गतिविधियों की जांच महज खानापूर्ति के तौर पर होती है या फिर कोई ठोस कार्रवाई भी की जाती है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में स्थित पब और बार में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने करीब 400 युवक-युवतियों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने पब, बार में आने वाले युवक-युवतियों के आईडी कार्ड भी चेक किए.

गुरुग्राम: पुलिस ने की BAR और PUBS की सरप्राइज चेकिंग

एसीपी के नेतृत्व में चला अभियान
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पब और बार में अवैध गतिविधियां होती हैं. ऐसे में पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया ताकि पता चल सके आखिर पब बार में हुक्का या किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करवाने का कार्य तो नहीं किया जा रहा.

बार संचालकों में मचा हड़कंप
सरप्राइस चेकिंग के दौरान क्या-क्या खामियां मिलीं. इसको लेकर पुलिस तो कुछ ज्यादा नहीं बोल पा रही है, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने पब और बार की जांच की है, उससे पब, बार संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें कि गुरुग्राम के एमजी रोड पर ज्यादातर पब और बार हैं. जहां अवैध गतिविधियों की शिकायतें लगातार आती हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन गतिविधियों की जांच महज खानापूर्ति के तौर पर होती है या फिर कोई ठोस कार्रवाई भी की जाती है.

Intro:गुरुग्राम में पब्स बार पर छापा....पब्स बार्स में अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने की रेड... 400 युवक-युवतियों से गुरुग्राम पुलिस ने की पूछताछ


Body:साइबर सिटी गुरुग्राम में पब्स बार्स पर गुरुग्राम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.... इस दौरान पुलिस ने करीब 400 युवक-युवतियों से पूछताछ की साथ ही पुलिस ने पब्स बार्स में आने वाले युवक-युवतियों की आईडी कार्ड भी चेक की....दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पब्स बार्स में अवैध गतिविधियां होती हैं.... ऐसे में पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया पब्स बर्स में हुक्का बार या किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ का तो सेवन करवाने का कार्य तो नहीं किया जा रहा... देह व्यापार जैसी गतिविधियां तो नहीं चल रही है इन स्थानों पर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का तो इन स्थानों पर आवागमन नहीं है.... पब्स बार्स के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश व नियमों की उल्लंघना तो नहीं की जा रही है और पब्स बार्स के संचालकों द्वारा रिकॉर्ड ठीक प्रकार से मेंटेन किया जा रहा है या नहीं जैसे तमाम बिंदुओं पर गहण जांच की गई....

बाइट=शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस




Conclusion:सरप्राइस चेकिंग के दौरान क्या क्या खामियां मिली इसको लेकर पुलिस तो कुछ ज्यादा नहीं बोल पा रही है लेकिन जिस तरह से पुलिस ने पब्स बार्स की जांच की है उससे पब्स बार्स नर में हड़कंप मचा हुआ है.... आपको बता दें की गुरुग्राम के एमजी रोड पर ज्यादातर पब्स बार्स से जहां अवैध गतिविधियों को शिकायतें लगातार आती हैं ऐसे में देखना होगा कि इन गतिविधियों की जांच महज खानापूर्ति के तौर पर होती है या फिर कोई ठोस कार्रवाई भी की जाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.