नई दिल्ली/नूंह: जिले में पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. एएसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी युसूफ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी देवला का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक को भी बरामद किया है. एवीटी स्टाफ ने आरोपी के पास से तीन और बाइक बरामद की है. पुलिस ने उम्मीद है कि से पूछताछ करने के इस गिरोह का पर्दाफाश और उनके पास से और बाइके बरामद हो सकती है.
पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ वाहन चेकिंग कर रहा था. उसी समय युसूफ नाम का आरोपी वहां से गुजर रहा था. उसके बाइक पर कोई भी नंबर नहीं लिखा हुआ था. पुलिस ने उसे रोका और जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो वो दिखा नहीं पाया. पूछताछ में पता चला कि ये बाइक उसकी नहीं बल्कि चोरी की है, जिसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रोजका मेव में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेजा जाएगा.