ETV Bharat / city

नूंह: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार - नूंह में चोर से छह बाइक बरामद

नूंह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े बाइक चोर को पकड़ा है. सलीम नाम के इस आरोपी के घर से 6 बाइकें मिली हैं. एवीटी की स्टाफ टीम ने इस इस आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

police arrested bike thief in nuh
बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 9:47 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: मेवात में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरफ्तार, देखें वीडियो

बड़े चोर की धरपकड़

आरोपी की पहचान हो गई है जिसका नाम सलीम है और पिनगवां का निवासी है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने पांच चोरी की बाइक उसके घर से बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे भौंडसी जेल में भेज दिया गया. आपको बता दें कि एएसआई धर्मेंद्र ने अपनी टीम के साथ इस सलीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.

एवीटी स्टाफ ने चोर को पकड़ा

आरोपी ने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस के बिछाये जाल में वह फंस गया. एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि एसपी संगीता कालिया ने एवीटी स्टाफ को गत 10 जून 2019 को बनाया था. जिसका कार्यालय ओल्ड डीएसपी निवास नूंह में बनाया गया था.

ये है एवीटी स्टाफ की सफलता

एवीटी स्टाफ ने अब तक बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, आदि अपराध पर लगाम लगाने में काफी सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस टीम ने 34 मुकदमे दर्ज किये गए. 42 आरोपी पकड़े, 56 बाइक बरामद की है. टाटा 407, हाइवा के अलावा 7 देशी तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, 35 पेटी देशी - अंग्रेजी शराब, सट्टा कारोबारियों से नकदी बरामद करने के अलावा करीब 60 वाहनों के चालान भी काटे है.

एवीटी की इस स्टाफ की टीम ने अपराध और अन्य चोरी की वारदात पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाबी प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि जिनकी बाइक है उनकी पहचान करके बाइक वापस दे दी जाएगी.

नई दिल्ली/नूंह: मेवात में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरफ्तार, देखें वीडियो

बड़े चोर की धरपकड़

आरोपी की पहचान हो गई है जिसका नाम सलीम है और पिनगवां का निवासी है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने पांच चोरी की बाइक उसके घर से बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे भौंडसी जेल में भेज दिया गया. आपको बता दें कि एएसआई धर्मेंद्र ने अपनी टीम के साथ इस सलीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.

एवीटी स्टाफ ने चोर को पकड़ा

आरोपी ने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस के बिछाये जाल में वह फंस गया. एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि एसपी संगीता कालिया ने एवीटी स्टाफ को गत 10 जून 2019 को बनाया था. जिसका कार्यालय ओल्ड डीएसपी निवास नूंह में बनाया गया था.

ये है एवीटी स्टाफ की सफलता

एवीटी स्टाफ ने अब तक बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, आदि अपराध पर लगाम लगाने में काफी सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस टीम ने 34 मुकदमे दर्ज किये गए. 42 आरोपी पकड़े, 56 बाइक बरामद की है. टाटा 407, हाइवा के अलावा 7 देशी तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, 35 पेटी देशी - अंग्रेजी शराब, सट्टा कारोबारियों से नकदी बरामद करने के अलावा करीब 60 वाहनों के चालान भी काटे है.

एवीटी की इस स्टाफ की टीम ने अपराध और अन्य चोरी की वारदात पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाबी प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि जिनकी बाइक है उनकी पहचान करके बाइक वापस दे दी जाएगी.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- बाइक चोर गिरफ्तार , छह बाइक बरामद
एंटी व्हीकल थेफ़्ट (एवीटी) स्टाफ नूह ने मुखबिर की सूचना पर हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीप से नूह - तावडू जाते समय आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पांच चोरी की बाइक उसके घर से बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम सलीम उर्फ़ सल्ली पुत्र ईसब निवासी पिनगवां है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया , जहां से उसे भौंडसी जेल भेज दिया गया।Body:जानकारी के मुताबिक एवीटी स्टाफ इंचार्ज धर्मेंद्र एएसआई ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने भागने की कोशिश भी की , लेकिन पुलिस के बिछाये जाल में वह फंस गया। एएसआई धर्मेंद्र ने पत्रकारों को बताया कि बाइक नंबर एचआर एआर - 0306 को सेक्टर 17 फरीबदाबड़ से गत वर्ष 21 जनवरी को चोरी किया था। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी संगीता कालिया ने एवीटी स्टाफ को गत 10 जून 2019 को बनाया था। जिसका कार्यालय ओल्ड डीएसपी निवास नूह में बनाया गया। एवीटी स्टाफ ने अब तक बाइक चोरी , चेन स्नेचिंग , टटलू इत्यादि अपराध पर लगाम लगाने में काफी कामयाबी हांसिल की है। उन्होंने बताया कि 34 मुकदमे दर्ज किये गए। 42 आरोपी पकडे , 56 बाइक बरामद की। टाटा 407 , हाइवा के अलावा 7 देशी तमंचा , 6 जिंदा कारतूस , 35 पेटी देशी - अंग्रेजी शराब , 17520 रुपये जुआरियों - सट्टा कारोबारियों से नकदी बरामद करने के अलावा करीब 60 वाहनों के चालान भी काटे। Conclusion:बाइट ;- धर्मेंद्र सिंह एएसआई इंचार्ज एवीटी स्टाफ नूह
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.