नई दिल्ली/गुरुग्राम: तीन महीने पहले राजेंद्र पार्क क्षेत्र निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के नीचे 18 साल के एक युवक की हत्या कर फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर यूपी के बांदा जिले के महापुर गांव से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
11 मार्च 2020 को पुलिस को एक युवक का शव राजेंद्र पार्क क्षेत्र के आरओबी के नीचे पड़ा मिला. युवक का सिर मिट्टी में दबाया गया था और उसके चेहरे पर चोट के कई निशान मिले थे. पुलिस ने युवक की पहचान 18 साल के चंदन के रूप में की. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी.
ये ब्लाइंड मर्डर केस था इसलिए पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. वहीं कुछ दिनों पहले पुलिस को जांच में पता चला कि युवक का किसी के साथ झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़ा किसके साथ हुआ था इसकी पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए उस समय घटनास्थल पर उस वक्त एक्टिव रहे मोबाइल नंबर की सूची निकाली. जिसमें आरोपी राजा बाबू का मोबाइल वारदात के बाद से गुरुग्राम में नहीं था.
इसी जांच के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी के गांव में छापा मारकर उसे दबोच लिया. राजेंद्र पार्क थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.