नई दिल्ली/नूंह: बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान, दिल्ली जैसे दूरदराज के राज्य के लोगों को ओएलएक्स पर सस्ता सामान और गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर लालच में फंसाने वाले लोगों से पुलिस ने सख्ती से निपटने की रणनीति तैयार कर ली है. अपराधों में कमी लाने के लिए नवनियुक्त पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनियां ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में सार्वजनिक स्थानों पर जनता को जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं.
उपमंडल पुन्हाना के सभी तीन थाना क्षेत्रों पिनगवा, पुन्हाना, बिछोर थाना प्रभारियों ने बोर्ड बनवा लिए हैं और दूसरे राज्यों से यहां सामान खरीदने आने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए ये बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर जल्द लगाए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस के जवान सादा वर्दी में जगह-जगह पर तैनात होंगे. दूसरे राज्यों के गाड़ी का नंबर देखने के बाद उसमें बैठे लोगों से बातचीत करेंगे. कहीं उनको ओएलएक्स पर सस्ता विज्ञापन देख कर ठगी का शिकार बनाने के लिए नूंह जिले में तो नहीं बुलाया गया है.
आपको बता दें कि ओएलएक्स पर सस्ते विज्ञापन देकर नूंह जिले में दूरदराज राज्यों के लोगों को लूटा जाता है. पुलिस कप्तान ने इस अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान के कामा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी पुलिस ने ऐसे ही साइन बोर्ड जगह-जगह पर लगवाए हुए हैं.
कैसे होती है लोगों से ठगी ?
नूंह जिले में ओएलएक्स के नाम पर ठगी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं. इन गिरोह के सदस्य ओएलएक्स पर सस्ती गाड़ी इत्यादि सामान डालकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसा लेते हैं. विज्ञापन में दिए गए नंबर पर जब ग्राहक संपर्क करता है तो उसे एनसीआर के शहरों का हवाला देकर दूरदराज राज्यों से बुलाया लिया जाता है.
फिर धीरे-धीरे उसे नूंह जिले के गांव में सुनसान इलाके में ले जाया जाता है. जिसके बाद हथियारों के बल पर उनसे जबरन रकम लूट ली जाती है. जिनके बाद लूट का शिकार होने वाले लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं. इस प्रकार की कई वारदातें नूंह में हो चुकी हैं.