नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एनएचएम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कोविड काल में कोरोना योद्धाओं की सराहनीय सेवाओं को देखते हुए एनएचएम द्वारा सम्मानित किया गया है.
एनएचएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी हैं. कोरोना काल में एनएचएम कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में एनएचएम की भूमिका काबिले तारीफ है.
सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र यादव के द्वारा कोरोना में बेहतर काम करने वाले योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि कठिन हालात के बावजूद भी यहां के कर्मचारी बहुत ही उम्दा कार्य कर रहे हैं. जिसकी बदौलत ना केवल कोरोना पर मजबूती से कंट्रोल हो पाया है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी घर-घर जाकर बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है.