नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना महामारी थमने के बाद एक बार फिर नए मामले आने शुरू हो गए हैं. रविवार को नूंह जिले से कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के बाद नूंह में कोरोना केस 100 के पार हो गए हैं. इन मामलों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है.
जिले के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टाफ में भी कोरोना फैलता जा रहा है. तीन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ संक्रमित बताए जा रहे हैं. अभी नूंह में कोरोना के कुल 102 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 70 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं. अभी नूंह में 32 केस एक्टिव हैं.
गौरतलब है कि नूंह में कोरोना महामारी की शुरूआती दौर में हालत बेहद खराब थी. प्रदेश में जमातियों के कारण सबसे ज्यादा मामले यहीं से आने शुरू हुए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और पुलिस प्रशासन की चौकसी ने कोरोना महामारी को काफी हद तक रोक दिया था.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल टेस्टिंग भी शुरू की, ताकि संक्रमितों का पता लगाया जा सके. जिले में ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं. नूंह में एक दौर ऐसा भी आया, जब जिले में एक भी कोरोना के एक्टिव केस नहीं था.