नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. ज्यादातर मरीज अनलॉक में मिली छूट के बाद से बढ़े हैं. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नूंह जिले में हुई थी. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया था, लेकिन अब फिर से नूंह जिले में स्थिति डामाडोल होती जा रही है.
पिछले 24 घंटे में नूंह जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से नूंह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 235 हो गया है. जिनमें से 175 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें से कुछ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.
24 घंटे में रिकवर 4 मरीज
नूंह जिले में 24 घंटे में मात्र 4 मरीज रिकवर हुए हैं. इन मरीजों के मिलने से नूंह जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 60 रह गई है. अबतक 235 मरीजों में 175 रिकवर हो चुके हैं. वहीं जिले के गनीमत की बात ये है कि अभीतक कोरोना की वजह से किसी की जान नहीं गई.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
वहीं पूरे हरियाणा की बात करें तो, पूरे प्रदेश में अबतक 16246 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 11738 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 255 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांक अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. अबतक लगभग 72 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 58 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.