नई दिल्ली/नूंह: सोमवार का दिन नूंह जिले के लिए काफी राहत भरा रहा है. सोमवार को जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वहीं चार मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने पर जिले में 26 कोरोना एक्टिव मरीज बचे हैं. नूंह जिले के लिए सबसे अच्छी बात ये रही है कि अब तक किसी की जान कोरोना से नहीं गई.
वहीं बीते रविवार को जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता जरूर बढ़ी, लेकिन समय पर उन मरीजों का उपचार शुरू हो गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि इस समय नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में 6 मरीज हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 11 मरीजों को होम आइसोलेट किया है. वहीं तीन मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा है. जिनका नियमित उपचार हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर समय-समय पर उनकी जांच कर रही हैं और उनको दवाएं मुहैया करा रही हैं.
नूंह में कोरोना की स्थिति
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 8840 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 7738 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1102 लोग हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7829 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं. जिनमें से जिनमें से 7490 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 186 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिनमें से 160 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 26 का इलाज जारी है.