ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: गुरुग्राम में कई लोगों की अस्थियां कर रही अपनों का इंतजार, लेने नहीं आ रहा कोई

गुरुग्राम के श्मशान घाट में कई लोगों की अस्थियां गंगा में जल प्रवाह के लिए अपनों का इंतजार कर रही हैं. गुरुग्राम के श्मशान घाट में अस्थियों और राख के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन इनको लेने कोई नहीं आ रहा.

no one came to take ashes of many people in gurugram who died due to corona
गुरुग्राम श्मशान घाट
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को ऐसे तोड़ा की श्मशान घाट में जलने वाली चिताओं के बाद अपनों की अस्थियों को भी ले जाने से लोग कतराने लगे हैं. गुरुग्राम के कई श्मशान घाट में अस्थियों का ढेर लगा हुआ है. जिन्हें लोग लेने अभी तक नहीं आए.

गुरुग्राम में कई लोगों की अस्थियां कर रही अपनों का इंतजार, लेने नहीं आ रहा कोई

बता दें कि, हिंदू धर्म के अनुसार चिता जलने के बाद अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाता है, पर कोरोना महामारी ने लोगों के अंदर ऐसा भय पैदा कर दिया है कि लोग अब अपनों की अस्थियां श्मशान घाट से लेने भी नहीं आ रहे.

गुरुग्राम के श्मसान घाट में अस्थिगृह पूरी तरह से भर चुके हैं. इसके बाद भी कई लोगों की अस्थियों को पॉलीथिन या बैग में भरकर दीवारों पर लटका गया है ताकि किसी का परिजन अगर अपनों की अस्थियों को लेने आये तो ले जा सके.

ये भी पढ़ें : आपदा को बना दिया धंधा, ऐसी तो न थी दिल वालों की दिल्ली..!

यहां श्मशान घाट में अस्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि उन्हें लेने आने वाले बहुत ही कम लोग हैं. अगर कोई भी इन अस्थियों को लेने नहीं आता है तो अब नगर निगम के लोग ही इन अस्थियों को गंगा या यमुना में विसर्जित करेंगे.

कोरोना महामारी में मरने वाले कई लोगों को ना तो अपनों का कंधा नसीब हो रहा है और ना ही अपने उनकी अस्थियों को विसर्जित कर पा रहे हैं. जबकि डॉक्टर भी कई बार कह चुके है कि अस्थियों से कोरोना होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी लोग डरे हुए हैं. अब इन अस्थियों को अपनों का इंतजार है कि शायद उनके अपने आएंगे और इन्हें गंगा में विसर्जित कर उन्हें मुक्ति दिलाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के 59 कर्मचारियों की मौत

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को ऐसे तोड़ा की श्मशान घाट में जलने वाली चिताओं के बाद अपनों की अस्थियों को भी ले जाने से लोग कतराने लगे हैं. गुरुग्राम के कई श्मशान घाट में अस्थियों का ढेर लगा हुआ है. जिन्हें लोग लेने अभी तक नहीं आए.

गुरुग्राम में कई लोगों की अस्थियां कर रही अपनों का इंतजार, लेने नहीं आ रहा कोई

बता दें कि, हिंदू धर्म के अनुसार चिता जलने के बाद अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाता है, पर कोरोना महामारी ने लोगों के अंदर ऐसा भय पैदा कर दिया है कि लोग अब अपनों की अस्थियां श्मशान घाट से लेने भी नहीं आ रहे.

गुरुग्राम के श्मसान घाट में अस्थिगृह पूरी तरह से भर चुके हैं. इसके बाद भी कई लोगों की अस्थियों को पॉलीथिन या बैग में भरकर दीवारों पर लटका गया है ताकि किसी का परिजन अगर अपनों की अस्थियों को लेने आये तो ले जा सके.

ये भी पढ़ें : आपदा को बना दिया धंधा, ऐसी तो न थी दिल वालों की दिल्ली..!

यहां श्मशान घाट में अस्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि उन्हें लेने आने वाले बहुत ही कम लोग हैं. अगर कोई भी इन अस्थियों को लेने नहीं आता है तो अब नगर निगम के लोग ही इन अस्थियों को गंगा या यमुना में विसर्जित करेंगे.

कोरोना महामारी में मरने वाले कई लोगों को ना तो अपनों का कंधा नसीब हो रहा है और ना ही अपने उनकी अस्थियों को विसर्जित कर पा रहे हैं. जबकि डॉक्टर भी कई बार कह चुके है कि अस्थियों से कोरोना होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी लोग डरे हुए हैं. अब इन अस्थियों को अपनों का इंतजार है कि शायद उनके अपने आएंगे और इन्हें गंगा में विसर्जित कर उन्हें मुक्ति दिलाएंगे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के 59 कर्मचारियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.