नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में काफी हदतक कमी देखी जा रही थी, लेकिन हाल के कुछ दिनों में जो मामले कोरोना के सामने आए हैं, उन सभी मरीजों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है. सीएम मनोहर लाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में दिल्ली से आने वाले कोराना के संक्रमण को घुसने नहीं दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सिर्फ एसेंशियल सर्विस, उसमें भी सिर्फ फल और सब्जी से जुड़े लोगों को ही दिल्ली से प्रदेश में एंट्री दी जाएगी. इसमें भी ड्राइवर के साथ सिर्फ एक ही शख्श को प्रदेश में आने की अनुमति होगी.
सीएम ने कहा कि सहानुभूति बंधुओं से है, लेकिन आत्मरक्षा के नाते दिल्ली से हरियाणा में बीमारी को घुसने नहीं दिया जाएगा. सिर्फ एसेंसियल सर्विस सब्जी और दूध जैसी वस्तुओं की अनुमति है. इसमें सिर्फ ड्राइवर और उसके साथ 1 व्यक्ति को ही आने की अनुमति रहेगी.
इसके साथ ही सीएम ने ये भी साफ किया कि जो पुलिसकर्मी या दूसरा कर्मचारी दिल्ली में नौकरी करते हैं, वो ऐसे में दिल्ली में ही रह सकते हैं. अगर कोई शख्स हरियाणा से दिल्ली नौकरी के लिए जाता है तो उसे भी अब आने-जाने नहीं दिया जाएगा.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पड़ोसी राज्य दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है. दिल्ली से लगते हरियाणा के 4 जिलों सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम , फरीदाबाद में पिछले 6 दिनों में 28 केस आए हैं. इनमें दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 308 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जबकि 224 लोग रिकवर हो गए हैं. हरियाणा में रिकवरी रेट 72.72 प्रतिशत है, जोकि केरल को छोड़कर सबसे ज्यादा है. वहीं 82 एक्टिव केस हैं, जबकि अभी तक 3 लोगों की मौत हुई है.