नई दिल्ली/गुरुग्राम: पॉश कॉलोनी सेक्टर-40 में बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति को उनके घर में ही बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है. वारदात में पुलिस को घर की जानकारी रखने वाले शख्स के शामिल होने की आशंका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल, 80 वर्षीय वेद प्रकाश टंडन होम्योपैथिक के डॉक्टर हैं. बीती शाम एक युवक दवाई के बहाने उनके घर पहुंचा और इधर उधर की बात करने लगा. इससे पहले डॉक्टर दंपत्ति युवक को बाहर निकालते दो युवक और मुंह पर मास्क पहने घर के अंदर जबरन घुस आए. उन्होंने आते ही दोनों को बंधक बना लिया और उनके मुंह पर टेप लगा दी. आरोपियों ने डॉक्टर दंपति से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे उनके दादा-दादी की आयु के हैं. इसलिए ना तो पिटाई करेंगे और ना ही मारेंगे. साथ ही बदमाश बोले कि घर में रखा सोना और पैसे दे दो. जिसके बाद बदमाशों ने घर में लूट की.
एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह की मानें तो जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. उससे ऐसा प्रतीत होता है कि घर की जानकारी रखने वाला कोई शख्स आरोपी से मिला हुआ है. उनके अनुसार फिलहाल कोई सीसीटीवी ऐसा हाथ नहीं लगा है जिसमें बदमाशों की फोटो हो लेकिन पुलिस जांच में लगी हुई है.