नई दिल्ली/गुरूग्राम: सोहना में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर अदालत का फैसला जो भी हो लेकिन अब हम मंदिर वहीं बनाएंगे.
पंजाब में करणी सेना चलाएगी नशा मुक्ति अभियान
वहीं सूरजपाल अम्मू ने ये भी कहा कि अदालत को सवा सौ करोड़ देशवासियों का ध्यान रखते हुए फैसला देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि करणी सेना अब पंजाब में नशा मुक्ति अभियान चलाएगी. इस अभियान में अगर उन्हें पंजाब सरकार का विरोध भी जताना पड़े तो वो विरोध करेगी.
स्वच्छता अभियान पर करणी सेना का फोकस
वहीं विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये एक सामाजिक संस्था है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि गया कि शोषित वंचित लोगों की सेवा के लिए करणी सेना अग्रणी भूमिका निभाएगी. हर हाल में गरीबों की मदद करेगी और बहन बेटियों की शिक्षा और स्वच्छता अभियान पर करणी सेना का विशेष फोकस रहेगा.
महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़े कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पॉलिथीन फ्री के लिए वह हर राज्य में सरकार का साथ देगी. वहीं करणी सेना 2 महीने बाद औरंगाबाद में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक बड़े कार्यक्रम आयोजन करेगी.