नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेशभर में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है, तो वहीं साउथ हरियाणा में अरावली के साथ एनजीटी के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रीतपाल की अगुवाई में साउथ हरियाणा के लिए 2 महीने पहले एक टीम का गठन किया था. जिसकी जिम्मेदारी साउथ हरियाणा में अवैध खनन को रोकना और प्रकृति को बचाना था.
250 से ज्यादा वाहन जब्त
प्रीतपाल की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और हर रोज पूरे साउथ हरियाणा के अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से रेड मारकर अब तक 250 से ज्यादा ऐसे वाहनों को ये टीम जब्त कर चुकी है. जिनका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए किया जा रहा था. हर रोज साउथ हरियाणा में ये टीम 5 से 6 वाहनों को जब्त कर रही है, ताकि अवैध माइनिंग पर जड़ से रोक लगाई जा सके.
इन वाहनों को गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और नारनौल के अलग-अलग इलाकों से जब्त किया है. डीएसपी प्रीतपाल की मानें तो एनजीटी के आदेशों की पालना करते हुए जिन 250 वाहनों को जब्त किया है. उन पर भारी जुर्माना ठोका गया है. जुर्माने के तौर पर वाहनों के शोरूम प्राइस का आधा चार्ज लगाया है.
साउथ हरियाणा में अवैध माइनिंग को रोकने वाली टीम के मुखिया आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे. जिसके लिए दो टीमें हर रोज छापेमारी कर रही है और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बहरहाल, इस तरह से ही अगर ये टीम काम करती रही तो जल्द ही साउथ हरियाणा से अवैध माइनिंग का खेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.