ETV Bharat / city

अवैध खनन के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, वसूला 23 करोड़ का जुर्माना - हरियाणा अवैध खनन कारोबार

हरियाणा में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. दक्षिणी हरियाणा में पुलिस ने अब तक करीब 909 वाहनों को जब्त कर उनके चालान किए.

haryana police seized 909 illegal mining vehicle and challan of 23 crore rupees
गुरुग्राम
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह जिले में कुदरत के खजाने अरावली में चल रही लूट सरकार के खजाने पर भारी पड़ रही है. खनन माफिया ना केवल पर्यावरण बल्कि सरकार के खजाने पर भी कुंडली मारकर बैठे हैं. अरावली पर्वत श्रंखला में दिन रात अवैध पत्थरों की खुदाई चल रही है. साल 2002 में एनजीटी के आदेशों के बाद से गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूह के आसपास के जिलों में माइनिंग पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन खनन माफियाओं फिर भी अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं.

अवैध खनन के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, वसूला 23 करोड़ का जुर्माना

इन अवैध खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान की टीम ने दक्षिण हरियाणा के 12 जिलों में होने वाली चोरी को रोकने कदम उठाते हुए 909 ट्रकों के चालान किए. जिनमें नारनौल में 241, फरीदाबाद में 175 गुरुग्राम में 145, चरखी दादरी में 67, महेंद्रगढ़ में 50, रेवाड़ी में 49 , पलवल में 48, भिवानी में 48, हिसार में 10, झज्जर में 9, सोनीपत में 3 और रोहतक से-1 पत्थर और रेती से भरे ट्रक, ट्राला और ट्रेक्टरों को पकड़ा.

जिस पत्थर का अवैध खनन होता है, उसे फरीदाबाद और नूंह के आसपास के क्षेत्र में बने क्रेशर जोन में लाकर पीसा जाता है. और रोड़ी बनाकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर सप्लाई की जाती है. इसी अवैध सप्लाई को रोकने के लिए एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार इन ट्रकों पर 3 लाख रूपये से लेकर ट्रक की आधी कीमत तक का जुर्माना लगाया जाता है. हरियाणा पुलिस अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों से अभी तक 23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. जिनमें से दक्षिणी हरियाणा में ही 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है और अभी भी करीब 40 फीसदी ट्रक खड़े हुए हैं.

दरअसल ये खेल सिर्फ हरियाणा में ही नहीं चल रहा, इसके तार राजस्थान तक जुड़े हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह के क्रेशर मालिक हरियाणा के अलावा पत्थर राजस्थान से भी मंगाते हैं. ये पत्थर पिसने के बाद बड़ी-बड़ी इमारतों के लिए सप्लाई होता है. नारनौल और राजस्थान से आने वाले ओवरलोडेड ट्रक हादसों को न्यौता देते हैं. ये ट्रक कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) से गुजरते हैं. सोहना में भी इनका काफी आवागमन रहता है. इनके पलटने से कई रोड भी जाम हो जाते हैं.

स्पेशल माइनिंग टीम के नोडल अधिकारी प्रीत पाल सिंह ने अवैध खनन माफियाओं को स्पष्ट शब्दों में माइनिंग बंद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि 2002 में एनजीटी ने भी माइनिंग पर रोक लगा दी थी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की ओर से हो रही लगातार कार्रवाई कितना असर दिखाती है?

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह जिले में कुदरत के खजाने अरावली में चल रही लूट सरकार के खजाने पर भारी पड़ रही है. खनन माफिया ना केवल पर्यावरण बल्कि सरकार के खजाने पर भी कुंडली मारकर बैठे हैं. अरावली पर्वत श्रंखला में दिन रात अवैध पत्थरों की खुदाई चल रही है. साल 2002 में एनजीटी के आदेशों के बाद से गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूह के आसपास के जिलों में माइनिंग पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन खनन माफियाओं फिर भी अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं.

अवैध खनन के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, वसूला 23 करोड़ का जुर्माना

इन अवैध खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान की टीम ने दक्षिण हरियाणा के 12 जिलों में होने वाली चोरी को रोकने कदम उठाते हुए 909 ट्रकों के चालान किए. जिनमें नारनौल में 241, फरीदाबाद में 175 गुरुग्राम में 145, चरखी दादरी में 67, महेंद्रगढ़ में 50, रेवाड़ी में 49 , पलवल में 48, भिवानी में 48, हिसार में 10, झज्जर में 9, सोनीपत में 3 और रोहतक से-1 पत्थर और रेती से भरे ट्रक, ट्राला और ट्रेक्टरों को पकड़ा.

जिस पत्थर का अवैध खनन होता है, उसे फरीदाबाद और नूंह के आसपास के क्षेत्र में बने क्रेशर जोन में लाकर पीसा जाता है. और रोड़ी बनाकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर सप्लाई की जाती है. इसी अवैध सप्लाई को रोकने के लिए एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार इन ट्रकों पर 3 लाख रूपये से लेकर ट्रक की आधी कीमत तक का जुर्माना लगाया जाता है. हरियाणा पुलिस अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों से अभी तक 23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. जिनमें से दक्षिणी हरियाणा में ही 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है और अभी भी करीब 40 फीसदी ट्रक खड़े हुए हैं.

दरअसल ये खेल सिर्फ हरियाणा में ही नहीं चल रहा, इसके तार राजस्थान तक जुड़े हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह के क्रेशर मालिक हरियाणा के अलावा पत्थर राजस्थान से भी मंगाते हैं. ये पत्थर पिसने के बाद बड़ी-बड़ी इमारतों के लिए सप्लाई होता है. नारनौल और राजस्थान से आने वाले ओवरलोडेड ट्रक हादसों को न्यौता देते हैं. ये ट्रक कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) से गुजरते हैं. सोहना में भी इनका काफी आवागमन रहता है. इनके पलटने से कई रोड भी जाम हो जाते हैं.

स्पेशल माइनिंग टीम के नोडल अधिकारी प्रीत पाल सिंह ने अवैध खनन माफियाओं को स्पष्ट शब्दों में माइनिंग बंद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि 2002 में एनजीटी ने भी माइनिंग पर रोक लगा दी थी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की ओर से हो रही लगातार कार्रवाई कितना असर दिखाती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.