नई दिल्ली/नूंह: भाजपा-जजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार की धरती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नूंह जिले को 18 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया और शिलान्यास.
इस अवसर पर नूंह में आयोजित कार्यक्रम में पलवल विधायक दीपक मंगला भी शामिल हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीपक मंगला ने कहा कि सरकार नूंह में करीब 59 करोड़ रुपये विकास योजना पर खर्च करेगी.
बता दें कि मंगलवार को हुए उद्घाटन में राजकीय पशु औषधालय केरका, खेड़ा खलीलपुर, तिगांव, हसनपुर तावडू, इंद्री, रावली के अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय चिलावली की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जिले की 11 सड़कों का शिलान्यास किया गया.
विधायक दीपक मंगला ने जिले के लोगों को सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी और कहा कि नूंह जिला विकास में किसी इलाके से पिछड़ा नहीं रहेगा. वहीं बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए दीपक मंगला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. जिसने देश के लिए गौरव बढ़ाने का काम किया है और कई मेडल प्राप्त किए हैं. भाजपा बरोदा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा बिहार चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री घोषित किए गए सहयोगी नीतीश कुमार के कामकाज और भाजपा के कामकाज को बिहार के लोग पसंद करते हैं. 15 सालों में बिहार में विकास हुआ है उसका लाभ भाजपा और जेडीयू को जरूर मिलेगा और बिहार में भी गठबंधन जीतेगा.