नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों पर पिछले कई दिनों से पुलिस नजर बनाए हुए हैं और लगातार कार्रवाई करने में भी लगी है. गुरुवार को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.
ये भी पढ़ें: Corona second wave: अब तक 624 डॉक्टरों की हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर में बैठे लोग फेडरल रिजर्व सिस्टम(Federal Reserve System) के नाम पर झूठा कानूनी दबाव बनाकर अमेरिकी मूल के लोगों से ठगी करते थे और अमेरिका में कॉल करके तकरीबन 200 से 500 डॉलर की ठगी करते थे. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी लोगों को लोन दिलाने के नाम पर भी 100 से 200 डॉलर की ठग लिया करते थे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह से की बात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
पुलिस ने कॉल सेंटर के संचालक देवांग अवस्थी समेत उसके पार्टनर हर्ष और अभिषेक को भी मौके से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा वहां काम करने वाले 16 युवकों और 3 युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये फर्जी कॉल सेंटर गुरुग्राम के सनसिटी में बीते 2 महीनों से चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.