नई दिल्ली/ गुरुग्राम: जिले में एक पीजी संचालक की हत्या का मामला सामने आया है. मामला साइबर सिटी गुरुग्राम के गांव इस्लामपुर का है. बता दें कि 2 युवकों से पीजी संचालक ने किराया मांगा था. जिसके चलते दोनों युवक भड़क गए.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने पहले जान से मारने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद पीजी संचालक और उसका पार्टनर नीचे आकर बैठ गए. इसी दौरान एक आरोपी युवक आया और सीधे पीजी संचालक की छाती में गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार, 4 सिलेंडर बरामद
बता दें कि संचालक के पार्टनर ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर भी गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. बता दें कि उनकी हाथापाई में आरोपी की पिस्टल वारदात स्थल पर ही गिर गई. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया.
तभी चौथे फ्लोर से दूसरा युवक आया और उसने भी अपनी पिस्टल से पीजी संचालक पर तीन से चार गोलियां चलाईं. उसके बाद आरोपी पैदल ही फरार हो गया. पीजी संचालक को निजी अस्पताल में लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने पीजी संचालक को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: एटीएम में पैसा डालने वाले ने धोखाधड़ी से निकाले 26 लाख रुपये, दो गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. मौके से एक पिस्टल को भी बरामद किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.