नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नगर निगम इन दिनों प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम हर के लगभग सभी शराब के ठेकों को टारगेट किया गया. इस दौरान लगभग गुरुग्राम शहर के 40 शराब के ठेकों को सील किया गया है.
नगर निगम गुरुग्राम में 4 जोन है, जिसमें पूरा गुरुग्राम शहर आता है. वहीं जोन-2 में गुरुग्राम नगर निगम ने 7 शराब के ठेकों को सील किया. नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स और लाइसेंस फीस ना दिए जाने को लेकर ये करवाई की है.
नगर निगम के जोनल टैक्सेशन ऑफिशल देवेंद्र कुमार ने कहा कि बार-बार नगर निगम के नोटिस के बाद भी ठेके संचालकों ने कोई जवाब नहीं दिया था और अब नगर निगम ने इन ठेकों को सील कर दिया है.
इतना ही नहीं, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर ने कहा कि अगर ठेके संचालकों ने नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स और लाइसेंस फीस नहीं भरी तो इनकी प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि नगर निगम की आये का स्त्रोत प्रॉपर्टी टैक्स ही है, इसलिए प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर निरंतर शिकंजा कसा जा रहा है. गौरतलब है कि नगर निगम ने गुरुग्राम शहर के 40 ठेकों को सील किया है और अब इनको एक नोटिस जारी कर जल्द ही प्रॉपर्टी टैक्स व लाइसेंस फीस भरने के लिए कहा गया है.