ETV Bharat / city

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा बोली, 'मनमोहन सिंह की सलाह न मानना मोदी सरकार का दुर्भाग्य' - गुरुग्राम कुमारी सैलजा निशान मोदी सरकार

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि पूर्व पीएम मनमोहन की सलाह को मोदी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया.

congress leader kumari sailja targets modi government
कोरोना संक्रमण को लेकर सैलजा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मोदी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि पूर्व पीएम मनमोहन की सलाह को मोदी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया.

कोरोना संक्रमण को लेकर सैलजा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

ये भी पढ़ें: केंद्र पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- यह सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष से नहीं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा पूर्व पीएम पर दिया गया बयान घोर निंदनीय है. बता दें कि गुरुग्राम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रभारी विवेक बंसल की अगुवाई में कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. जिसमें ऐलनाबाद से डॉ. गुरनाम सिंह,बसपा से वीर सिंह बीरू सरपंच और 34 अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए. बता दें कि यह नेता पूर्व में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा या अन्य राजनीतिक दलों में चले गए थे. अब इन नेताओं की घर वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन के ट्वीट के बाद रात में ही दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंची ऑक्सीजन

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमलेबाजी से देश नहीं चलता है. भाजपा की देश विरोधी नीतियों की वजह से देश बदहाली के दौर से गुजर रहा है. विवेक बंसल ने कहा कि विदेशों में 60/70 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका है. लेकिन भारत में मोदी जी और भाजपा को चुनावों से मतलब है.

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मोदी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि पूर्व पीएम मनमोहन की सलाह को मोदी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया.

कोरोना संक्रमण को लेकर सैलजा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

ये भी पढ़ें: केंद्र पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- यह सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष से नहीं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा पूर्व पीएम पर दिया गया बयान घोर निंदनीय है. बता दें कि गुरुग्राम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रभारी विवेक बंसल की अगुवाई में कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. जिसमें ऐलनाबाद से डॉ. गुरनाम सिंह,बसपा से वीर सिंह बीरू सरपंच और 34 अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए. बता दें कि यह नेता पूर्व में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा या अन्य राजनीतिक दलों में चले गए थे. अब इन नेताओं की घर वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन के ट्वीट के बाद रात में ही दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंची ऑक्सीजन

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमलेबाजी से देश नहीं चलता है. भाजपा की देश विरोधी नीतियों की वजह से देश बदहाली के दौर से गुजर रहा है. विवेक बंसल ने कहा कि विदेशों में 60/70 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका है. लेकिन भारत में मोदी जी और भाजपा को चुनावों से मतलब है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.