नई दिल्ली/गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम और उसके आसपास के जिलों के लिए सिर्फ एक अस्पताल है. जहां पक्षियों का इलाज किया जाता है. ये अस्पताल गुरुग्राम के सदर बाजार में निशुल्क चलाए जा रहे हैं, लेकिन अब पक्षियों का ये हॉस्पिटल नई जगह शिफ्ट होने जा रहा है.
शिफ्ट होगा गुरुग्राम का बर्ड हॉस्पिटल
गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री ने इस अस्पताल को नई जगह शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिला उपायुक्त अमित खत्री ने नए अस्पताल के लिए पशुपालन विभाग को जमीन मुहैया कराने के लिए कहा है. दरअसल, सदर बाजार में चलाया जा रहा ये अस्पताल काफी छोटा है और अब पक्षियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. जिस वजह से अब अस्पताल को शिफ्ट किया जा रहा है. लंबे वक्त से अस्पताल को शिफ्ट करने की मांग भी की जा रही थी.
नई जगह खोज रहा पशुपालन विभाग
वहीं जिला उपायुक्त अमित खत्री के आदेश के बाद पशुपालन विभाग ने पक्षियों के लिए नए अस्पताल की खोज शुरू कर दी है. अभी तक 3 जगहों को देखा गया है. वहीं कोशिश ये की जा रही है कि पक्षियों के अस्पताल को कहीं ऐसी जगह शिफ्ट किया जाए. जहां पेड़-पौधे ज्यादा हों. ऐसी जगहों को भी खोजा जा रहा है, जो सरकार की हो और खाली पड़ी हो. ऐसी जगह मिलते ही पक्षियों को नया अस्पताल मिल जाएगा.