ETV Bharat / city

गुरुग्रामः 'खूनी नहर' को लेकर जिला प्रशासन सख्त, उठाएगा ये कदम...

जिले के धनकोट नहर में आए दिन लोगों के डूबने की खबरें आती हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 3:08 PM IST

'खूनी नहर' को लेकर जिला प्रशासन सख्त

गुरुग्राम: गर्मियों का मौसम आते ही गुरुग्राम में नहर में डूबकर मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है. जी हां हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम की उस खूनी नहर की जहां हर साल न जाने कितने मासूमों की मौत हो जाती है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में जैसे ही पारा बढ़ता है वैसे ही युवकों और बच्चों का ठंडे पानी में नहाने का मन करता है, तो बच्चे नहर में डुबकी लगाने चले जाते हैं जिसकी कीमत उनको अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ती है.

गहराई का शिकार बन रहे बच्चे
दरअसल बीते 2 से 3 महीनों से गुरुग्राम की धनकोट नहर में बच्चों और युवकों की मौत की खबर आती रहती है. इस नहर के पास न तो बाउंड्री है और न ही कोई तार फेसिंग की गई है जिसके चलते बच्चे अपने मन मुताबिक कहीं पर भी नहाते हैं और गहराई का शिकार हो जाते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिला प्रशासन उठाएगा ठोस कदम
जब इस खूनी नहर के बारे में गुरुग्राम जिला प्रशासन अधिकारी अमित खत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन को इस नहर के ऊपर वॉल बाउंड्री या तार फेसिंग भी करनी पड़ी तो जिला प्रशासन करेगा.

गुरुग्राम: गर्मियों का मौसम आते ही गुरुग्राम में नहर में डूबकर मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है. जी हां हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम की उस खूनी नहर की जहां हर साल न जाने कितने मासूमों की मौत हो जाती है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में जैसे ही पारा बढ़ता है वैसे ही युवकों और बच्चों का ठंडे पानी में नहाने का मन करता है, तो बच्चे नहर में डुबकी लगाने चले जाते हैं जिसकी कीमत उनको अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ती है.

गहराई का शिकार बन रहे बच्चे
दरअसल बीते 2 से 3 महीनों से गुरुग्राम की धनकोट नहर में बच्चों और युवकों की मौत की खबर आती रहती है. इस नहर के पास न तो बाउंड्री है और न ही कोई तार फेसिंग की गई है जिसके चलते बच्चे अपने मन मुताबिक कहीं पर भी नहाते हैं और गहराई का शिकार हो जाते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिला प्रशासन उठाएगा ठोस कदम
जब इस खूनी नहर के बारे में गुरुग्राम जिला प्रशासन अधिकारी अमित खत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन को इस नहर के ऊपर वॉल बाउंड्री या तार फेसिंग भी करनी पड़ी तो जिला प्रशासन करेगा.

Intro:गर्मियों का मौसम आते ही गुरुग्राम में नहर में डूबकर मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती है... जी हां हम बात करें हैं गुरुग्राम के उस खूनी नहर कि जहां पर हर साल ना जाने कितने मासूमों की मौत हो जाती है....क्योंकि गर्मियों के मौसम में जैसे ही पारा बढ़ता है वैसे ही युवकों और बच्चों का ठंडे पानी में नहाने का मन करता है....मगर गुरुग्राम के वाटर पार्क की कीमत तो बच्चे नहीं चुका पाते लेकिन गुरुग्राम के धनकोट गांव में नहाने पहुंच जाते हैं जिसकी कीमत उनको अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ती है....


Body:दरअसल बीते 2 से 3 महीनों में गुरुग्राम कि धनकोट नहर में बच्चों और युवकों के मौत की खबर आती रहती है...यही नहीं हल साल बहुत से बच्चे और युवक गर्मी के मौसम में इस नहर में नहाने पहुंचते हैं और पानी का लेवल बढ़ता देख...कहीं बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ती है... पहले हम आपको धनकोट नहर के बारे में बताते हैं यह नहर फारूकनगर से होते हुए गुरुग्राम शहर की ओर आती है जिसमें ना तो कोई बाउंड्री वॉल है और ना ही कोई तार फेंसिंग की गई है जिसकी वजह से बच्चे अपनी सुविधानुसार नहाने की जगह पर पहुंचकर इसमें नहाने की कोशिश करते हैं यह नहर बाहर से देखने में तो छोटी लगती है लेकिन जब कोई इस नहर में नहाने के लिए पहुचता है तो इस नहर की गहराई का शिकार हो जाता है और अपनी जान गवां बैठता है...

बाइट=अमित खत्री, उपयुक्त, गुरुग्राम

खूनी नहर के बारे में गुरुग्राम जिला प्रशासन अधिकारी अमित खत्री से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर जिला प्रशासन को इस नहर के ऊपर वॉल बाउंड्री या तार फेंसिंग भी करनी पड़ी तो जिला प्रशासन करेगा और हर उस पॉइंट पर ध्यान करेगा जिस वजह से लगातार इस नहर में मौतें हो रही हैं... मगर हम आपको बता दें कि इस तरह के वादे हर साल इस नहर में आय मौतों के आंकड़ों के बाद किए जाते हैं मगर आज तक नहर पर ना तो कोई पुलिसकर्मी तैनात हुआ है और ना ही कोई तार फेंसिंग जैसी चीज लगाई गई बस हुआ है तो हर साल की तरह मौते

बाइट=अमित खत्री, उपयुक्त, गुरुग्राम


Conclusion:ना जाने गुरुग्राम की खूनी नहर में हर साल कितने बच्चे अपनी जान गवा देते हैं मगर गुरुग्राम प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगती है हर साल लगातार मरते बच्चे और उनके मरने के बाद भिखलते उनके मां-बाप एक सबक लेकर बैठ जाते हैं मगर वही गुरुग्राम प्रशासन कब सबक लेगी फिलहाल गुरुग्राम प्रशासन इस नहर पर नकेल कसने की बात तो कर रहा है अब देखना होगा कि कब तक इसमें बाउंड्री लगाई जाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.