नई दिल्ली/गुरुग्राम: मॉनसून ने आते ही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. मॉनसून की पहली बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्सों में पानी भर गया.
जलभराव पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि गुरुग्राम में 82 एमएम बारिश होने से जलभराव हुआ है. उन्होंने कहा कि हीरो होंडा चौक पर पानी नहीं भरा है. उनकी कोशिश है कि जलभराव की समस्या पैदा ना हो. इसके लिए प्रशासन काम कर रहा है और उम्मीद है कि आगे जलभराव की समस्या पैदा नहीं होगी.