गुरुग्राम: किसी भी चुनावों में आचार संहिता का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन अगर राजनीतिक दल ही आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए तो ये चुनावों की गरीमा को चोट पहुंचाता है. आपको बता दें कि गुरुग्राम की सड़कों पर चाहे वह सरकारी जमीन हो या फिर प्राइवेट सभी स्थानों पर राजनेताओं के पोस्टर लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी अपना पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार कर रहीं हैं.
जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगाने के लिए जोन वाइज अधिकारियों की ड्यूटी लगा रखी है, लेकिन फिर भी आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है. इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने जिला प्रशासन से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन सभी पोस्टरों को हटा दिया जाएगा. साथ ही प्रशासन ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई अपनी मनमानी करता है तो, उसे खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.