नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश और प्रदेश में लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. कोरोना के चलते खाने पीने के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं अब कोरोना की मार फलों पर पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: संकट के लिए मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां जिम्मेदार: राहुल
कोरोना महामारी के बीच फलों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. कीवी, मौसमी, सेब और नारियल की बाजार में मांग बढ़ने के चलते दाम दोगुने हो गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना होने पर डॉक्टर्स भी ज्यादातर मरीजों को फल खाने के लिए कह रहे हैं और मौसमी का जूस पीने के लिए कहा जा रहा है. इसी के चलते दामों में भारी उछाल आ गया है.
मौसमी 100 रुपये प्रति किलो तो कीवी 1500 रुपये प्रति पेटी मिल रही
फल विक्रेताओं का कहना है कि मौसमी अब बाजार में करीब 100 रुपये प्रति किलो मिल रही है. तो वहीं कीवी जो 450 रुपये प्रति पेटी मिलती थी. वो अब 1500 रुपये तक मिल रही है. इसी तरह 35 रुपये में मिलने वाला नारियल पानी अब 60 रुपये का मिल रहा है.
कई घंटों के इंतजार के बाद मिल रहा फल
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना महामारी में फलों की आवक में कमी हो रही है. जिसके चलते फलों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में कई फलों के दाम दोगुने हो चुके हैं. दुकानतारों का कहना है कि कई बार तो मंडी में फल कई घंटे इंतजार करने के बाद मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: मैक्स की याचिका पर HC में दोबारा शुरू हुई सुनवाई, फटकार के बाद बोला केंद्र- पहुंच रहा है ऑक्सीजन
कई फलों के भाव हुए दोगुने
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के चलते फलों की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. जिसकी वजह से मार्केट में लंबे इंतजार के बाद फल मिल रहे हैं. ऐसे में फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है. कीवी, नारियल, मौसमी सहित कई अन्य फलों के भाव दोगुने हो गए हैं.