नई दिल्ली/गुरुग्राम: समाज सेवी संस्था लायंस क्लब सोहना में जल्द ही आई विजन सेंटर खोलेगा. सेंटर में लोगों का फ्री आई चेकअप किया जाएगा. ये जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सोहना गुरुद्वारे में दी.
सोहना में खुलेगा विजन सेंटर
दरअसल, रविवार को लायंस क्लब की ओर से कैंप लगाया गया था. जिसमें 503 मरीजों ने इलाज किया गया. वहीं इस दौरान 30 मरीजों को चिन्हित भी किया गया. जिनके मोतियाबिंद का इलाज निशुल्क दिल्ली हॉस्पिटल में कराया जाएगा. इन मरीजों के इलाज का पूरा खर्चा लायंस क्लब की ओर से उठाया जाएगा.
सेंटर में किया जाएगा निशुल्क इलाज
सोहना लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए सोहना में आई विजन सेंटर खोलने जा रहा है, ताकि गरीब मरीजों को पूरी सुविधा हर दिन मिल सके. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब, लोगों के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाता है और मरीजों का फ्री में इलाज कराता है.