नई दिल्ली/गुरुग्राम: शुक्रवार को अपराध शाखा मानेसर ने अवैध शराब से भरे एक कैंटर को पकड़ा. अपराध शाखा ने जब कैंटर का निरीक्षण किया तो उसमें 368 पेटी शराब बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी और उप निरीक्षक अमित कुमार पुलिस की टीम के साथ गांव हरसरू के पास वाटिका थाना सेक्टर-10 क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक कैंटर आया. जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया.
जब कैंटर रूका तो पुलिस ने कैंटर की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस को कैंटर से 318 पेटी अंग्रेजी शराब और 50 पेटी अवैध बीयर बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी चालक रणजीत निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो शराब रोहतक से भरकर अहमदाबाद में सप्लाई देने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.