नई दिल्ली/गुरुग्राम: 15 जुलाई को सोहना थाने के सामने दिनदहाड़े अलीपुर की सरपंच के पति मनोज डागर को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. मनोज की गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गोली लगने के बाद मनोज को उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 28 दिन बाद उपचार के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मनोज डागर गोलीकांड की जांच सोहना क्राइम टीम को सौंपी गई थी. मामले में सोहना क्राइम ब्रांच में मशहूर गैंगस्टर अशोक राठी के भाई महेश उर्फ निशु को मामले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में क्राइम टीम अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहले धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मनोज डागर की मौत हो जाने के बाद धारा-302 को भी इसमें शामिल कर दिया गया है.
अलीपुर गांव सरपंच के पति मनोज समाज सेवा और राजनीति में भी सक्रिय थे. वे सोहना के पूर्व विधायक, सीपीएस रहे चौधरी धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह के साथ-साथ राव इंद्रजीत सिंह के बहुत करीबी थे.